किड्स कार्नर स्कूल के प्रबंधक डॉ. मयंक भटनागर ने कोरोना जांच को लेकर स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर उठाये सवाल

बताया 23 को किड्स इंटर काॅलेज की जिन दो शिक्षिकाओं को बताया था पाॅजीटिव, उनकी रिपोर्ट आयी है नेगेटिव

फिरोजाबाद-किड्स कार्नर स्कूल के प्रबंधक डा. मयंक भटनागर ने अपने स्कूल में मीडिया से वार्ता करते हुये आज बताया कि 23 फरवरी 2021 को किड्स कार्नर इंटर काॅलेज हिंदी मीडियम की दो शिक्षिकायें कोरोना पाॅजीटिव बतायी गयीं थीं। बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ये तीसरी कार्यवाही है, एक ही स्कूल पर, अगर स्वास्थ्य विभाग की अगली एक और कार्यवाही यदि होती है , तो मैं मान हानि का मुक़द्दमा दर्ज कराऊंगा स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ ,ये स्वास्थ्य विभाग किस तरह अपनी कार्यवाही को इंगित करता है एक स्कूल पर तीन बार स्वास्थ्य विभाग पहुंचा और सारे टेस्ट किये और जो स्कूल शहर के बाहर स्थित हैं उनके यहां एक भी बार नहीं गये,क्यों

उन्होंने कहा कि ये वाकई बहुत क्रूर तरीके का कार्य स्वास्थ्य विभाग ने किया है,जिसके लिये सीएमओ दोषी है। उन्होंने कहा कि ईश्वर सब देख रहे हैं। मेरे साथ अन्य स्कूल संचालक भी कंधे से कंधा मिलाकर लडने को तैयार हैं। इस दौरान स्कूल संचालक मनीष द्विवेदी, श्रीमती नंदिनी यादव,रूबल मल्होत्रा, मनीष शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा,आशीष शर्मा,अतुल यादव, राहुल यादव,सौरभ लहरी आदि लोग मौजूद रहे



About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार