फोटो-

फिरोजाबाद। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 की तैयारियों को लेकर कलैक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय पाण्डें ने अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने कहा कि पंचायत चुनावों की संवेदनशीलता को देखते हुए निर्वाचन को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के लिए सभी अधिकारियों को चुनावी एक्टिव मोड में आ जाना नितांत आवश्यक है।
उन्होने कहा कि जिलें में इस बार एक ही चरण में त्रिस्तरीय सामान्य निर्वाचन सम्पन्न होना है। सभी उपजिलाधिकारी एवं ़क्षेत्राधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर संवेदनशील बूथों के चिन्हांकन का कार्य समय रहते पूरा कर लें। बूथों पर पेयजल, विद्युत, शौचालय, दिव्यांगों के लिए रैम्प आदि की व्यवस्था पहले से ही करा दी जाए, जिन कार्मिकांे की डयूटी मतदान सम्पन्न कराये जाने के लिए लगायी जाएगी उनकी डयूटी बिना उचित कारण के न काटी जाए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय पाडे ने जनपद के सभी थानों के प्रभारियों से सीधा संवाद स्थापित करते हुए कहा कि अपने-अपने थाना क्षेत्रों के हिस्ट्रीशीटरों की सम्पत्ति का विवरण तथा लाइसंेसी असलहों की सूचना समय रहते उपलब्ध करा दें, ताकि उनके सम्पत्ति की कूर्क तथा लाइसेंस के निरस्तीकरण की कार्यवाही समय रहते पूरी की जा सके। शरारती तत्वों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही समय रहते पूरी कर ली जाऐं, ताकि निर्वाचन के दौरान ऐसे तत्व दुस्साहस न कर सकें। उन्होने कहा कि निर्वाचन के दौरान बड़े पैमाने पर शराब का प्रयोग होता है, सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध रूप से बिक रही शराब पर पैनी नजर रखें तथा दोषियांें के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही अमल में लायें। बीट के सिपाही नियमित रूप से क्षेत्र के भ्रमण पर रहें तथा संवेदनशील मामलों पर थानाध्यक्ष स्वंय मौके पर जाकर उसका निस्तारण कराए। अगर किसी थानाध्यक्ष को अपने क्षेत्र में अवैध असलहों एवं उनके निर्माण आदि की जानकारी आदि मिले तो वह कड़ी कार्यवाही कर दोषियों को जेल भिजवाया जाना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ ने बताया कि पोलिंग पार्टियों के रूट चार्ट का निर्धारण सभी उपजिलाधिकारी समय रहते पूर्ण कर लंे। पार्टियों की रवानगी के दौरान उनके आने जाने के मार्ग पर कोई व्यवधान उत्पन्न न हो अगर कोई घटना घटित होती है, तो सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट तत्काल मौके पर पहुंच सके, इस हेतु रूट चार्ट का बनाया जाना नितांत आवश्यक है। मतदाता सूचियों में जो कमियां अवशेष है उन्हे भी निर्धारित समयावधि में दूर कर ली जाए। बैठक के दौरान उपजिलाधिकारी सदर, टूण्डला, जसराना, शिकोहाबाद, समस्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं निर्वाचन में लगे सभी प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी आदि उपस्थित रहें।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh