फोटो-

फिरोजाबाद। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सिरसागंज, मदनपुर व अरांव खण्ड के तत्वावधान में एक रक्तदान शिविर का आयोजन क्षत्रिय धर्मशाला सिरसागंज में किया गया। रक्तदान शिविर में 70 स्वयंसेवकों ने रक्तदान किया।
बुधवार को रक्तदान शिविर का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला विभाग प्रचारक चंद्र नगर धर्मेन्द्र ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर जिला विभाग प्रचारक धर्मेन्द्र ने कहा कि निःस्वार्थ सेवाभाव के साथ और सदैव सेवार्थ जनसेवा के संघ कार्य करता है। रक्तदान महान दान की श्रेणी में आता है, रक्तदान करके एक रक्तदाता तीन जिंदगी बचाने का पुनीत कार्य करता है। इस अवसर पर सिरसागंज चेयरमैन सोनी शिवहरे व एस.ए.ब्लड डोनेशन क्लब व यूथ रक्तदान समिति संयोजक अमित गुप्ता ने कहा कि इस रक्तदान शिविर का मुख्य उद्देश्य कोरोना वायरस जैसी वैश्विक माहवारी के कारण विषम परिस्थितियों में जनपद में रक्त की कमी को दूर करने के लिए आयोजित किया गया। इस अवसर पर नगर सिरसागंज सरसंघ चालक दुर्ग सिंह, नगर कार्यवाह सागर गुप्ता, जसराना चेयरमैन अवनीश गुप्ता, नगर अध्यक्ष भाजपा केशव गुप्ता, जिला महामंत्री शशिकला यादव, डॉ शोभित सिंह, लारा यादव, श्याम सिंह, श्याम गुप्ता, अनुभव माहेश्वरी बॉबी, आशा पोरवाल, मंयक प्रताप सिंह, गुरुदत्त सिंह आदि रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh