फोटो-

फिरोजाबाद। गौरव प्रतिभा फाउण्डेशन के तत्वावधान में मिस्टर एंड मिसेज सेशन-थ्री माॅडल शो एवं ग्रांड फिनाले पाॅलीवाल हाॅल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में माॅडलों द्वारा इंडियन कल्चरल पर कैटवाॅक किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ युवा उद्योगपति अभिषेक मित्तल चंचल, हेमंत अग्रवाल बल्लू, विख्यात भटनागर ने दीप प्रज्जवलन एवं फीता काटकर किया। इसके बाद कार्यक्रम का आगाज गणेश बंदना से किया गया। कार्यक्रम एक ग्रुप द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुती दी गई। इसके बाद माॅडलों द्वारा कैडवाॅक कर अपनी प्रस्तुती दी। सबसे पहले इंडियन कल्चरल पर आधारित प्रतिभागियों ने कैटवाॅक पर शानदार प्रदर्शन किया। जिसे देखकर दर्शक मंत्र मुग्ध हो गये। कार्यक्रम में कौशल किशोर उपाध्याय, कल्पना राजौरिया, निमिता तिवारी, कैलाश उपाध्याय, रमाकांत उपाध्याय, हरिओम शर्मा रग्गी, आंशू उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

 

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh