दिव्यांग के साथ ऐसी भद्दी मजाक बना दिया अधिकारियों ने प्रधानमंत्री आवास के नाम दिव्यांग का मकान स्वीकृति हो गया अपना कच्चा आशियाना पक्के के चक्कर मे उजाड़ दिया मकान खसा दिया तभी आदेश हुआ ये आपका आवास नही दूसरे का है अब बेघर दिव्यांग पत्नी को लिए अधिकारियों के चक्कर लगाने को मजबूर सरकार ये भी देखे अधिकारी क्या कर रहे है

फ़िरोज़ाबाद जिले में केंद्र और राज्य सरकार गांव गरीब किसान की मदत को योजना बना कर उनका पोषण कर रही है वही अधिकारी सुधरने का नाम नही ले रहे शिकोहाबाद तहसील के गांव अरमरा जट्ट में सलमा बेगम दोनो पैरों से विकलांग है बेहद गरीब है पति सलमान गावो में फेरी लगाकर परिवार का भरण पोषण करता है गांव में ग्राम पंचायत अधिकारी ने खाता नम्वर लिया आबेदिन कराया प्रधानमंत्री आवास स्वीकृति हुआ तो सलमा बेगम ओर उसके पति ने ग्राम पंचायत अधिकारी के कहने पर अपना मकान खसा दिया मकान खसते ग्राम पंचायत अधिकारी के तेबर बदल गए कहा तुम्हारे खाते में गलत पैसा आ गया इसे बापस करो और खाते से 40 हजार रुपये खुद ले लिए जिसकी सलमा ओर न सलमान को कोई लिखित दिया जाए दिन फोन पर धमकी जल्दी आओ शाइन कर जाओ पीड़ित सलमान दिव्यांग पत्नी को गोद मे लिए अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है उसके साथ ऐसा मजाक हुआ खुशी का ठिकाना नही था सरकारी पक्का आवास बनेगा लेकिन सरकारी आवास तो बना नही अपना बना बनाया जिसमे रह रहा था वह भी चला गया
अब सलमान दिव्यांग पत्नी को लेकर जिला मुख्यालय तहसील व्लाक कार्यालय के चक्कर मे काम धंदे से भी हाथ धो बैठा वही ग्राम पंचायत अधिकारी उसे फोन पर धमकाता रहता है

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh