डूडा विभाग में एक विकलांग व्यक्ति ने लगाया 25 हजार रूपये मांगने का आरोप

धनराशि आवंटित न करने पर पात्रता सूची से नाम हटाने की कही बात

पूर्व महानगर अध्यक्ष भाजपा कन्हैयालाल गुप्ता से की शिकायत, उन्होंने परियोजना अधिकारी को कराया अवगत

फिरोजाबाद- डूडा विभाग में एक विकलांग व्यक्ति ने धनराशि आवंटित करने को आवेदन किया था आरोप है कि डूडा विभाग ने 25 हजार रूपये मांगे न देने पर पात्रता सूची से नाम हटा दिया, इस बारे में पूर्व भाजपा महानगर अध्यक्ष
कन्हैयालाल गुप्ता से शिकायत करने पर उन्होंने परियोजना अधिकारी को अवगत कराते हुये कार्यवाही की मांग कर पात्र व्यक्ति को धनराशि आवंटित कराने की बात कही। पूर्व महानगर अध्यक्ष कन्हैयालाल गुप्ता ने बताया कि आवास के लिये अपना आवेदन दिया था लगभग साढ़े चार सौ पौने पांच सौ फुट भूमि है जिसको लेकर आवेदन किया था स्वयं विकलांग हैं पत्नी विकलांग हैं। कच्चे मकान में रहते हैं। आवेदन के उपरांत विभाग ने सर्वे किया तो सर्वे में पाया गया कि
पात्रता की श्रेणी में है। स्टेटस चेक किया गया तो उसमें भी स्पष्ट आ गया
कि 11 फरवरी 2020 को यह पात्र है इनका नंबर 4806 है लेकिन अभी तक इस व्यक्ति को धनराशि आवंटित नहीं हुआ और सभी बाद के लोगों को धनराशि आवंटित हो गयी। डीसी महोदय हैं नीतेश शुक्ला जो बराबर टहलाते रहे। इनसे यहां तक कहा गया कि ज्यादा नेतागीरी करोगे तो नाम हटा देंगे और हुआ भी यही इनका पात्रता सूची से नाम हट गया। 25 हजार रूपये न देने पर पात्रता सूची से नाम हट गया। 2019 से विकलांग प्रधानमंत्री आवास योजना के लिये भटक रहा है, यहां के सर्वेयर व अधीनस्थ कर्मचारी माननीय प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के आहवान योजनाओं को पलीता लगाने का कार्य कर रहे हैं। हमने यहां के परियोजना अधिकारी है उनसे बात की अवगत कराया है अब उनके द्वारा जांच करायी जा रही है जांच में चाहते हैं जिन अधीनस्थों ने इसमें गड़बड़ की है उनके खिलाफ प्राथमिकता दर्ज कराकर आपराधिक मुकदमे दर्ज कराना चाहिये विकलांग को आवास आवंटित होना चाहिये। वहीं परियोजना अधिकारी ने इन आरोपों को नकारा, बताया कि इस लाभार्थी का एक ही आधार था जबकि आवेदन के साथ दो आधार होने चाहिये, इस वजह से स्वीकृत सूची से आवेदक को हटा दिया गया है। रिजेक्ट नहीं है उसे दुबारा दूसरी सूची में स्वीकृत होगा।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh