दो दिन पूर्व भाला मारकर किसान की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार ।
फ़िरोज़ाबाद, जिले के थाना नसीरपुर क्षेत्र के ग्राम हरगनपुर में हुई सनसनीखेज हत्या ,जिसमें भाला मार किसान की हत्या कर दी गई थी का खुलासा हो गया और इसमें नामजद अभियुक्त को थाना नसीरपुर पुलिस ने गिरफतार कर लिया है ।
एसपी ग्रामीण राजेश कुमार ने बताया, कि मुखबिर की सूचना पर, नामजद अभियुक्त कमलेश पुत्र बेनीराम निवासी हरगनपुर थाना नसीरपुर को दतावली पुलिया के पास से प्रभारी निरीक्षक नसीरपुर प्रवीन्द्र कुमार सिंह ने गठित टीम संग गिरफ्तार कर लिया।
उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल बरामद कर लिया गया है। विदित हो कि 21 फरवरी को थाना नसीरपुर क्षेत्र हरगनपुर में खेत पर भाला मार रामप्रवेश पुत्र पातीराम को गंभीर घायल कर दिया था जिसकी बाद में मृत्यु हो गई थी।
About Author
Post Views: 604