फिरोजाबाद। थाना रसूलपुर पुलिस ने गुमशुदा युवक के हत्यारोपियों को आला कत्ल सहित दबोच लिया। जिनकी निशान देही से एक बाइक भी बरामद की गयी। जिसको प्रयोग हत्या के दौरान किया गया था।
उक्त घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि विगत एक फरवरी 2021 को थाना रसूलपुर क्षेत्र नासरी कम्पाउण्ड मौहल्ला हाजीपुरा निवासी सीमा पत्नी रिजवान द्वारा 25 वर्षीय पुत्र फैया हुसैन उर्फ सैफुल्ला की गुमशुदी दर्ज करायी थी। परिजनों ने बताया था कि युवक मंद बुद्धि का है जो कि पल्लेदारी करता था। क्षेत्र में काफी लोगों का लाडला भी था। उक्त युवक की तलाश में पुलिस को पता चला कि युवक का शव थाना टूण्डला क्षेत्र उसायनी के समीप विगत एक फरवरी 2021 को पडा मिला। पुलिस टीम ने उक्त घटना में आज खुलाशा करते हुए दो आरोपियों को दबोचा। जिनके पास से आला कत्ल एक चाकू घटना में प्रयोग बाइक बरामद की गयी। पूछताछ पर आरोपियों ने अपने नाम मौहत्ल्ले के ही मौहम्म फजल उर्फ बब्लू पुत्र अब्दुल, फेसल उर्फ शनि पुत्र अलीम बताये गये। पुलिस ने बताया कि अभयुक्तों के अनुसार दोनो ही आरोपी उसी के साथ पल्लेदारी का काम करते थे। मृतक को अधिक काम मिलता था हम लोगों को कम मिलता था, इसी के कारण हम दोनो ने बाइक पर बिठाकर उसके टूण्डला क्षेत्र उसायनी के समीप ले गये। जहाॅ उसकी गला रेत कर हत्या कर ली। पुलिस ने हत्यारोपियों को कानूनी कार्यवाही करते हुए जेल भेजा है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक रसूलपुर फतेहबहादुर सिंह भदौरिया, उ.नि. शिवमान सिंह, अर्जुन का. कन्हैया, संदीप, चेतन प्रकाश लोकेन्द्र का. लक्ष्मी कान्त आदि थे।



About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh