शिकोहाबाद। थाना नसीरपुर के गांव हरगनपुर में दो पक्षो में पशुओं को लेकर विवाद हो गया। विवाद के दौरान एक युवक के शरीर मे बल्लम घूस दी। जिससे उसकी मौत हो गई। परिजन उसको उपचार के लिए अस्पताल लाए, इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने युवक के परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रामप्रवेश (45) पुत्र पातीराम यादव निवासी हरगंपुर थाना नसीरपुर गांव में रह कर परिवार के साथ खेतीबाड़ी करके परिवार का भरण पोषण करता था। मृतक के बेटे संदीप का आरोप है कि रविवार देर रात खेत में पशु चले जाने को लेकर गांव के ही व्यक्ति से विवाद हो गया। उक्त लोगों ने उसके पिता को रास्ते में घेर लिया और हमला बोल दिया। उनके ऊपर बल्लम से हमला किया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये। परिजन लहूलुहान अवस्था में उसे लेकर अस्पताल आए। इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की बल्लम घोंप कर हत्या किये जाने की जानकारी होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन फानन में पुलिस अस्पताल पहुंच गई। पुलिस हत्यारोपियों की तलाश में जुट गई है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच कर रही थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा था।



About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh