फोटो-2

सिरसागंज। जिला विज्ञान क्लब के तत्वावधान में विद्यालय स्तरीय विज्ञान मॉडल एवं नाटिका प्रदर्शनी का आयोजन बाल कल्याण इंटर कॉलेज सिरसागंज में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष डा. रामकैलाश यादव, विशिष्ट अतिथि प्रमुख समाजसेवी डा. अनुज कुमार एवं विद्यालय के संस्थापक सत्यभान सिंह द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम का आगाज स्कूली छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत कर किया। इसके बाद अतिथियों द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। बच्चों के बनाए गए माॅडलों की अतिथियों ने जमकर तारीफ की। डा. रामकैलाश यादव ने विद्यार्थियों के मॉडलों की सराहना करते हुए उन्हें सफलता के सात मंत्र बताए। अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि इस प्रदर्शनी में 103 विद्यार्थियों ने मॉडल, नाटिका एवं पोस्टर प्रदशनी में प्रतिभाग किया। विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में प्रथम स्थान युवराज सिंह, द्वितीय स्थान शालिनी बघेल, तृतीय स्थान विवेक कुमार एवं चतुर्थ स्थान जयश द्वारा प्राप्त किया। नाटिका में विद्यार्थियों ने एसिड अटैक, स्वच्छता अभियान, मॉडर्न स्टूडेंट लाइफ, देश भक्ति गीत, नशा मुक्ति पर सांस्कृतिक प्रस्तुती दी। निर्णायक मंडल की भूमिका का निर्वहन विद्यालय के संजीव राजपूत, पंकज कुमार एवं मोहम्मद शैरीफ ने किया। कार्यक्रम का संचालन मंगेश लता एवं साधना आर्य ने किया।



About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार