फिरोजाबाद। भाजपा के जिला प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता ने प्रदेश सरकार के लोक कल्याणकारी, विकासोन्मुख तथा सर्वसमावेशी बजट के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व वित्त मंत्री सुरेश खन्ना को बधाई दी है।
उन्होंने कहा कि अंत्योदय’ की भावना से परिपूर्ण यह बजट ‘नए भारत के नए उत्तर प्रदेश’ की संकल्पना को आकार प्रदान करेगा। वैश्विक महामारी कोरोना की त्रासदी के मध्य यह बजट आशा, ऊर्जा एवं उत्तर प्रदेश की नई संभावनाओं को नई उड़ान देगा, वर्तमान बजट ‘आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश’ की भावना के अनुरूप है। इसमें हर घर नल, हर गांव सड़क, हर गांव डिजिटल, हर खेत को पानी, हर युवा को रोजगार, तथा हर जुल्मी को जेल का संकल्प छिपा है। उत्तर प्रदेश के बजट के हृदय में गाँव, गरीब, किसान, महिलाएं और युवा हैं। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ की उत्कृष्ट लोकतांत्रिक भावना से परिपूर्ण उत्तर प्रदेश का वर्तमान बजट प्रदेश के तीव्र, धारणीय एवं सर्वसमावेशी विकास के मार्ग में मील का पत्थर साबित होगा। यह बजट महिला सुरक्षा, युवाओं और रोजगार को बढ़ावा देने वाला बजट है।