फोटो-
फिरोजाबाद। अखिल भारतीय करण समाज महासभा की नवीन कार्यकारिणी का चुनाव गंगा रिसोर्ट में सम्पन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सपा एमएलसी डा. दिलीप यादव मौजूद रहे। महासभा के महामंत्री अनिल कुमार ने बताया कि कार्यकारिणी में रामजी लाल करण को महासभा को जिलाध्यक्ष, त्रिलोक कुमार करण, सुनेश चन्द्रकर्ण को जिला उपाध्यक्ष, सूरजभान करण को जिला माहामंत्री, डा. रामप्रकाश नागर एवं राहुल कुमार नागर को संगठन मंत्री, सत्यप्रकाश को प्रचार मंत्री चुना गया।
About Author
Post Views: 115