फिरोजाबाद/शिकोहाबाद। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र अंतर्गत रविवार को पुलिस ने भूड़ा नहर से प्रधान के ससुर का शव बरामद किया है। वह तीन दिन पूर्व नहर में कूंदे थे। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है और मामले की जांच में जुट गयी है।
शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के गांव नौशहरा निवासी लोकेश (60) पुत्र दौलतराम ने 19 फरवरी को गांव छीछामई के पास नहर में छलांग लगा दी थी। घटना की जानकारी होते ही थाना पुलिस के साथ परिजनों ने नहर में उनकी तलाश शुरू कर दी थी। रविवार को उनका शव पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन स्थित भूड़ा नहर से बरामद किया है। वृद्व का शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक लोकेश की पुत्रबधू नौशहरा गांव की प्रधान है। बताया गया है कि मृतक की जेव से एक कागज भी मिला है। जिस पर खेत के बंटवारे को लेकर कुछ बाते लिखी हुई है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है और मामले की जांच में जुट गयी है। इस सम्बंध में थाना प्रभारी सुनील कुमार तोमर ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी।



About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार