फोटो-

फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय 22 से 27 फरवरी तक महिला सशक्तिकरण के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। जिसमें छात्राओं को प्रोफेशल कोर्स के प्रति जागरूक करना है। जिससे छात्राऐं सेल्फ डिपेंड बन सके।
कार्यक्रम संयोजक डा. ऋतु नारंग, डा यशपाल सिंह ने प्रेसवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए पांच दिवसीय कार्यक्रम के बारे में बताया कि बीए, बीकाॅम फाइनल एवं एमए फाइनल की छात्राओं हेतु चलाये जा रहे महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के अंतर्गत आगामी शिक्षा के प्रति छात्राओं में जागरूकता उत्पन्न करना है। साथ ही छात्राओं को प्रोफेशल कोर्स के माध्यम से सेल्फ डिपेंड बनाना है। जिससे वह अपने पैरों पर खड़ी हो सके। कार्यक्रम संयोजन की सदस्या डा. कंचन जैन एवं ममता अग्रवाल ने बताया कि छात्राओं के लिए प्रतिदिन एजूकेशनल एंड फन एक्टीविटीज का भी आयोजन किया जाएगा। छात्राओं को प्रतिदिन रिफ्रेशमेंट एवं परीक्षाओं के लिए शुभकामनाओं स्वरूप एक्जामिनेशन किट भी प्रदान की जाएंगी। वार्ता के दौरान संस्थान के निदेशक डा. पंकज कुमार मिश्र एवं मयंक शर्मा आदि मौजूद रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार