आज जिला कांग्रेस कमेटी फ़िरोज़ाबाद के अध्यक्ष संदीप तिवारी द्वारा ब्लॉक शिकोहाबाद के सादूपुर गांव में तथा फ़िरोज़ाबाद ब्लॉक के दबरई गांव में “जय जवान- जय किसान”कार्यक्रम के अंतर्गत”किसान चौपाल” का आयोजन किया गया,जिसमें श्री राजाराम पाल जी(पूर्व सांसद) मुख्य अतिथि थे।किसानों से संवाद स्थापित करते हुए श्री राजाराम पाल जी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही किसानों के लिए भूमि अधिग्रहण बिल लेकर आयी थी, कांग्रेस ही खाद्य सुरक्षा बिल लेकर आई,परंतु आज भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण किसान बहुत परेशान है।किसानों ने कहा कि दिल्ली में किसान सरकार द्वारा लाये गए तीनो किसान विरोधी बिलो का पिछले लगभग अस्सी दिनों से अधिक दिनों से विरोध कर रहा है और लगभग 215 किसान भाई अबतक शहीद हो चुके हैं और ये सरकार है कि जवानों और किसानों को लड़ाने का कार्य कर रही है और अपने चंद पूंजीपति मित्रो को लाभ पहुँचने के लिए ये तीनों बिल लाई है जिसकी हम सभी किसान निंदा करते हैं।किसानों ने कहा कि जब तक ये तीनो बिल सरकार द्वारा वापस नहीं लिये जाते तब तक हम लोग इसका विरोध करते रहेंगे।राजाराम पाल जी ने कहा कि आज अस्सी दिनों से ज़्यादा हो गए पर केंद्र की गूंगी,बहेरी सरकार किसानों की नहीं सुन रही लेकिन किसान पीछे हटने वाला नहीं है जब तक ये तीनों काले कानून नहीं हट जाते तब तक किसान दिल्ली से नहीं हटेगा।जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने कहा कि हमारे नेता श्री राहुल गांधी जी किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ है और इस हटी सरकार को झुका कर ही दम लेगें।चौपाल में मुकेश गौड़,छेत्रपाल सिंह यादव,शशि शर्मा,धरम सिंह यादव,संजय यादव,मनोज भटेले,सत्यनारायण राजमल,भभूति सिंह बघेल,भीकम सिंह पथरिया,विपिन धारिया,विजेंद्र सिंह बघेल,रामखिलाड़ी यादव बॉस,रनवीर बघेल,दुष्यन्त धनगर,मनीष द्विवेदी,दाऊद खान,प्रेम सिंह कुशवाहा, प्रदीप कुलश्रेष्ठ, भगवान सिंह बघेल,प्रतिमा पाल,एस.के.पाल,योगेंद्र बघेल,दुर्गेश भटेले,चंद्रकांत यादव, जगदीश वाल्मीकि, रामसेवक वैध, सनी वाल्मीकि, प्रदीप जैन,राम शंकर राजौरिया, शमीम कुरैशी, अनिल सविता,बंटू शर्मा, विजेंद्र सिंह कठेरिया, अवनीश यादव,रूबल मल्होत्रा, आदि लोग उपस्थित थे।संचालन प्रतिमा पाल द्वारा किया गया।



About Author

Join us Our Social Media