थाना शिकोहाबाद मैं 25 नवंबर को लभुउआ गांव में कुछ दबंग लोगों ने एक मासूम बालक के गोली मार दी थी गोली उसके मुंह के जबड़े में लगी पुलिस ने 27 नवंबर को दबंग लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था पीड़ित पक्ष का आरोप है पुलिस उस पर कोई भी कार्यवाही नहीं कर रही है हमने एसएसपी और थानों में सभी जगह चक्कर लगा लगा कर परेशान हो गए लेकिन आज तक पुलिस ने कोई भी कार्यवाही नहीं की पीड़ित को जान से मारने की धमकियां भी मिल रही है कि तू राजीनामा कर ले नहीं तो हम तुझे भी मार देंगे इस बात को लेकर पीड़ित पक्ष आज शिकोहाबाद थाने अपनी गुहार लगाने के लिए आया लेकिन उसकी कोई भी सुनवाई नहीं हुई
About Author
Post Views: 142