फिरोजाबाद के टूण्डला में इंडियन रेलवे टिकट चेकिंग स्टाफ ऑर्गेनाइजेशन आरपीएफ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया।दरअसल राजधानी ट्रेन 02503 में एक आरपीएफ में तैनात महिला सफर कर रही थी जो कटियार से ट्रेन में चढ़ी थी।जिस पर किसी प्रकार का दिकत नही था।ट्रेन में तैनात टीटीई ने जब महिला सिपाही से टिकट बनवाने के लिए कहा या ट्रेन से उतरने के लिए कहा तो दो पुलिसकर्मी महिला नहीं मानी इसके पश्चात टीटी ने इसकी सूचना अपने उच्चाधिकारियों को दी इस बात से नाराज आरपीएम में तैनात महिला पुलिसकर्मी ने टीटीई पर फर्जी तरीके से छेड़छाड़ का आरोप लगाकर बनारस स्टेशन पर टी टी ई को गिरफ्तार करवा दिया। इस मामले की जैसे ही सूचना चेकिंग स्टाफ को मिली तो बनारस का चेकिंग स्टाफ एकजुट होकर बनारस के जीआरपी थाने पहुंचा जहां टीटी को छुड़वाया और मुकदमा नहीं लिखने दिया। इसी क्रम में आज टूण्डला रेलवे स्टेशन पर इंडियन रेलवे टिकट चेकिंग स्टाफ ऑर्गेनाइजेशन के बैनर तले सभी टिकट चेकिंग स्टाफ एकजुट होकर आरपीएफ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर कैंडल मार्च निकालते हुए नारेबाजी की।और सभी लोगों ने एकजुट होकर टूण्डला डीटीएम ए संजय कुमार को ज्ञापन सौंपा।और कहा कि इस तरह की घटना की पुनरावृति दोबारा ना हो। विरोध प्रदर्शन करने वालो में विजय कुमार शर्मा,भूर सिंह मीणा,आर खान,डीके दीक्षित, अशोक कुमार वर्मा,रजनीश , दुर्गेश सिंह,चौहान धर्मेंद्र सिंह,नरेश कुमार,सत्यवीर आदि टिकट चेकिंग स्टाफ शामिल थे।



About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार