एंकर : पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफास किया है जो एटीएम की रेकी कर पैसे निकालने वाले लोगो से पैसे लूट लिया करते थे ,पुलिस ने मौके से एक महिला सहित 4 आरोपी हिरासत में लिए है ,जिनके पास से लूट के पैसे और एक कार सहित तमंचे भी बरामद हुए है ,इन सभी आरोपियों पर पहले से कई मामले दर्ज है ,फिलहाल सभी आरोपी गिरफ़्तार कर जेल भेज दिए गए है ।

बीओ : मामला फ़िरोज़ाबाद के थानां नारखी क्षेत्र का है जहाँ एटीएम से पैसे निकालने के दौरान लूट करने वाले गेंग को पुलिस ने पकड़ा है ,इन सभी के पास से लूट का पैसा ,ऒर एक कार सहित अधबने तमंचे ,अभेद असलाह भी बरामद हुए है ,यह गेंग एटीएम के बाहर रेकी करता था उसके बाद या तो किसी का एटीएम लेकर उससे पैसे निकाल लेता था या लूट करके भाग जाता था ,यह लोग एक महिला को साथ मे रखते थे जिससे परिवार समझ कोई शक ना करे ,पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार