फिरोजाबाद-शहर के दबरई स्थित जिला मुख्यालय के पास स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के कार्यालय पर एक पीड़ित महिला आयी। जिसका कहना था कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कालोनी मंजूर कराने की बात कही, और पांच सौ रूपये दो लोगों को लेकर आये कहा ये सर्वे वाले हैं इनको हजार रूपये दे दो, थे नहीं दूसरे से लेकर दे दिये। ऐसे इन पर पहुंच गये तीन हजार, दस
महीने हो गये इनके चक्कर लगाते लगाते आज तक कोई काम नहीं हुआ। इस संबंध में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) कार्यालय से संबंधित डिस्ट्रिक कोर्डिनेटर अनितेश शुक्ला का कहना था कि दलालों के पास पहुंच जाते हैं पैसों के लेनदेन करते हैं फिर वो परेशान होते हैं। एक पीड़ित यहां आया था उसके साथ एक व्यक्ति भी आया था, जो पीड़ित का काम करवा रहा था अब पैसा इन्होंने दलाल को दिया था तो काम तो होना नहीं था। इसे रोकने को लेकर थाना पुलिस को सूचित किया और यहां आकर इनको लेकर जाये और जो भी विधिक कार्यवाही होती है की जाये, ताकि फिरोजाबाद में जितनी भी दलाली चल रही है फिरोजाबाद में प्रधानमंत्री आवास योजना मामले को लेकर वो बंद हो जाये।



About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार