फिरोजाबाद। आज राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा के समापन को लेकर फिरोजाबाद एआरटीओ कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद डा. चन्द्रसैन जादौन, एसपी ग्रामीण राजेश कुमार, आगरा से आरटीओ अनिल कुमार मौजूद रहे। सांसद चन्द्रसैन जादौन ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तो स्कूली बच्चों द्वारा नाटक रूपांतरण के द्वारा यातायात नियमों को समझाया गया। सांसद डा. चन्द्रसैन जादौन ने कहा कि कभी भी यातायात नियमों का उल्लंघन नहीं करना चाहिये। सड़क सुरक्षा माह में जागरूक किया गया है कि यातायात नियमों का पालन करें। कार्यक्रम की सराहना की और कहा अगर नियमों का पालन नहीं करोगे तो पछताना पड़ेगा। एसपी ग्रामीण राजेश कुमार ने कहा कि एआरटीओ फिरोजाबाद के तत्वावधान में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जो जागरूकता का पाठ पूरे माह पढ़ाया गया वह आरटीओ व ट्रैफिक विभाग के लोगों ने कायदे से पढ़ाया है और यह जागरूकता अभियान अनवरत जारी रहेगा। आरटीओ आगरा अनिल कुमार ने भी इस कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुये कहा कि रोड सेफटी के नियमों का पालन जरूर करना चाहिये। इस दौरान यातायात प्रभारी रामबाबू गौतम, हरिओम जी आरआई एवं एआरटीओ विभाग और यातायात विभाग के लोगों के साथ स्कूली बच्चे भी मौजूद रहे। बच्चों को चेक व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।