फिरोजाबाद। जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों पर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के माध्यम से संयुक्त रूप से निरंतर कार्यवाही की जा रही है। जिला मजिस्ट्रेट चन्द्र विजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि माह फरवरी में 04 आपराधिक प्रवृत्ति के लोगांे को जिला बदर किया गया है। जिसमें अलीम अहमद उर्फ राजू पुत्र अफरोज निवासी रहमतनगर लेडी फातिमा स्कूल के पीछे थाना रसूलपुर, अमित कुमार जादौन पुत्र ब्रजकिशोर निवासी कोरारा रोड थाना सिरसागंज, लवकुश पुत्र सोनेलाल निवासी आटेपुर थाना नगला खंगर एवं सनी पुत्र किशनलाल निवासी पुरानी गढ़ी थाना नारखी को छह माह के लिए जिला बदर किया गया है। इसके अतिरिक्त दबंग एवं आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के 13 शस्त्र लाइसेंस भी निरस्त किए है। जिलाधिकारी ने जनसामान्य से अपेक्षा की है कि यादि उपरोक्त समस्त जिला बदर जनपद में कही पर भी प्रवास करते हुये पाये जाये तो उनके सम्बंध में संबंधित थाना, संबंधित उप जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी, जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में सूचित कर सकते हैं। जानकारी देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार