फोटो-

फिरोजाबाद। थाना उत्तर पुलिस ने विगत रात्रि में मुखबिर की सूचना पर शनिदेव मन्दिर के समीप से चार लुटेरों को असलाह सहित दबोचने में सफलता हासिल की है। जिनके पास से एक कार भी बरामद की गयी है।
एसपी सिटी मुकेश कुमार मिश्र ने बताया कि विगत रात्रि में थाना उत्तर प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भारती अपनी टीम के साथ गस्त कर रहे थे। उसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि धोखाधड़ी कर एटीएम से पैसे निकालने वाले गैंग की महिला सहित चार अभियुक्तों को लूट की योजना बनाते समय निर्मित खण्डहर मकान शनिदेव मन्दिर के पास से दबोच लिया। पूछताछ पर पता चला कि पकडे़ गये अभियुक्तों में थाना नारखी के गांव सुनावई निवासी रोहित उर्फ आदित्य प्रतापसिंह पुत्र भूपेन्द्र सिंह, हरदौल सिह उर्फ हरवीर सिंह पुत्र स्व. सुनहरीलाल, शिवम उपाध्याय पुत्र हरीमोहन उपाध्याय उर्फ रामहरी के साथ निर्देश उर्फ नीशू पत्नी रोहताश निवासी दौसा राजस्थान पुत्री पूरन सिंह कुशवाह निवासी फतेहपुरा थाना खैरगढ़ बताये गये। जिनके पास से सैन्ट्रो गाड़ी यूपी 83 क्यू 5277, तीन तमंचा 315 बोर, सात कारतूस, जामातलाशी 6200 रूपये, निशानदेही पर 16300 रूपये एटीएम कार्ड बैक आॅफ बड़ौदा आदि सामान था। साथ ही बताया कि उक्त अभियुक्तों पर पूर्व में भी कई अभियोग थानों में दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ.नि. कृपालसिंह, उ.नि. महेन्द्र सिंह, उ.नि. जयसिंह, महिला उ.नि. अल्बीना पठान, है. का. नेत्रापाल, मोहनश्याम, आलोक कुमार आदि मौजूद रहे।



About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार