फिरोजाबाद। थाना मक्खनपुर पुलिस टीम ने अवैध व अपमिश्रित शराब बेचने वाले एक अभियुक्त को अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किये है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार द्वारा चलाये जा रहे अवैध शराब रोकने के अभियान के तहत थाना मक्खनपुर प्रभारी ने पुलिस टीम के साथ शुक्रवार को सुबह बिल्टीगढ चैराहा से अवैध शराब का काम करने वाले अभियुक्त कमलेश पुत्र रामदीन निवासी नगला काँस थाना जसराना को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से अबैध शराब व शराब बनाने के उपकरण यूरिया, खाली क्वाटर व रेफर आदि बरामद किये है। जवकि इसका एक साथी भागने में सफल हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया है कि वह लगभग दस वर्ष से बिल्टीगढ चैराहा पर होटल को किराये पर लेकर मांसाहारी भोजन बेचता है तथा यह भी बताया कि जो व्यक्ति भागा है उसका नाम सोनू पुत्र भूरीसिंह निवासी स्टेशन रोड कस्बा थाना मक्खनपुर फिरोजाबाद है। तथा सोनू की मां शान्ती देवी के नाम से ग्राम ककरारा थाना शिकोहाबाद क्षेत्र में देशी शराब का ठेका संचालित है सोनू के द्वारा देशी शराब की पेटीया लाकर मेरे होटल पर मिलावट करके अबैध शराब बनाते है। मैं अपने होटल से बनायी गयी अबैध शराब को लोगो को फुटकर में बेचता हूं तथा मेरे होटल से बनने वाली अवैध शराब को सोनू अपने घर ले जाता है वहा से सोनू की मां शान्ती देवी फुटकर में अपने शराब के ठेके पर बेचती है तथा सोनू अपने घर में फुटकर में अबैध शराब की विक्री करता है।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए बसों में बैठे यात्रियों के कीमती सामानों की चोरी करने की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर हिस्ट्रीशीटर को चोरी के 06 मोबाइल (कीमत लगभग 02 लाख 10 हजार रुपये) व 01 तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित किया गया गिरफ्तार