फिरोजाबाद। गुरूवार को साई भक्तों ने साई बाबा की पालकी यात्रा हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ निकाली। वहीं साई यात्रा का मार्ग में जगह-जगह आरती उतारकर स्वागत किया गया।
साई पालकी बड़े हनुमान मंदिर के निकट साई बाबा मंदिर हनुमान रोड से शुरू हुई। साई पालकी विभिन्न मार्गो से होकर साई बाबा मंदिर पर आकर सम्पन्न हुई। साई पालकी में भक्तगण बाबा के जयकारें लगा रहे थे। वहीं मेरे घर के आगे साई राम भजन पर भक्त थिरकते दिखाई दिए। इससे पूर्व प्रातः 7.30 बजे बाबा का अभिषेक हुआ किया गया। उसके बाद सुबह 9 बजे हवन किया गया। वहीं पूरे मंदिर प्रांगण में गुलाब व गेंदा के फूल से सजाया गया। महंत सत्य प्रकाश उपाध्याय ने बताया कि बाबा के चरणों में सच्चे मन से जो भी भक्त आता है। उसकी साईं बाबा मुरादे पूरी करते है। कार्यक्रम बीपी शर्मा उर्फ बॉबी, अंकित उपाध्याय, शिवम गुप्ता, उमेश गुप्ता, तरुण अग्रवाल, गौरव पांडे, आदित्य, करण जैन, राहुल कुमार, सौरभ उपाध्याय, दीपक सारस्वत, विनायक उपाध्याय आदि साई भक्त रहे।

 


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए बसों में बैठे यात्रियों के कीमती सामानों की चोरी करने की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर हिस्ट्रीशीटर को चोरी के 06 मोबाइल (कीमत लगभग 02 लाख 10 हजार रुपये) व 01 तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित किया गया गिरफ्तार