फोटो-

फिरोजाबाद। शहर को सुंदर एवं स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम द्वारा विकास कार्य कराएं जा रहे है। इसी क्रम में महापौर ने क्षेत्रिय पार्षदों संग लगभग 22 लाख रूपए की धनराशि से कराएं जा रहे निर्माण कार्यो का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया।
शुक्रवार को महापौर नूतन राठारै ने सबसे पहले वार्ड नं. 16 दुर्गा नगर में लगभग 11 लाख रूपए की धनराशि से नाली मरम्मत एवं कलर्ड स्ट्रिप के साथ इंटर लाकिग सड़क निर्माण कार्य का शुभारम्भ भूमि पूजन एवं श्रीफल फोड़कर किया। इसके बाद वार्ड नं. 49, हनुमान गंज में लगभग तीन लाख 95 हजार रूपए की धनराशि से सड़क निर्माण कार्यो का श्रीफल फोड़कर किया। वहीं महापौर द्वारा वार्ड नं. 4 सुहाग नगर, सैक्टर-1 में अमन मिश्रा के मकान के सामने स्थित पार्क के सौन्दर्यीकरण कार्य का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया गया। पार्क के सौन्दर्यीकरण पर नगर निगम द्वारा 14वें वित्त आयोग के अन्तर्गत प्राप्त धनराशि से सात लाख रूपए व्यय की जाएगी। महापौर द्वारा निर्माण कार्यों से सम्बन्धित ठेकेदारों को कड़े निर्देश दिए गये कि वह निर्धारित मानकोें के अनुरूप तथा नियत समय सीमा के अन्तर्गत निर्माण कार्यों को सम्पन्न कराना सुनिश्चित करंे। निर्माण कार्यों में घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान योगेश शंखवार (उपसभापति), पार्षदगण प्रमोद राजौरिया, हरीओम वर्मा, देशदीपक यादव, गंेदालाल राठौर, विजय शर्मा, ब्रजेश प्रधान, रामकली, अभिनेन्द्र यादव, सुभाष यादव, विद्याराम शंखवार, सुनील मिश्रा व पार्षदपति मनोज ताऊ, हरी सिंह एवं कार्यकर्तागण प्रदीप टण्डन, रीतेश अग्रवाल, अमन मिश्रा, प्रशांत माहेश्वरी, हिमांशु माहेश्वरी, पी.केशर्मा, सनातन गांधी, आशीष अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, अविन जैन, प्रशान्त तिवारी, आकाश कुमार, योगेन्द्र तोमर, नितिन वर्मा, नितिन गर्ग, दिलीप इंजीनियर, प्रेम बिहारी अग्रवाल, विनोद राठौर, सचिन जैन, गोलू, दुष्यन्त शर्मा, रजत राठौर, श्रीमती संध्या अग्रवाल, ममता राठौर आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media