एंकर -फ़िरोज़ाबाद पुलिस लाइन परिसर में एक पुलिस कर्मी ने फांसी लगाकर जान दे दी ,घटना दे पहले पुलिस कर्मी ने किसी से फोन पर बात की थी ,घटना को लेकर पुलिस महकमे हड़कम्प मच गया है
वीओ -फ़िरोज़ाबाद पुलिस महकमे आज उस बक्त हड़कम्प मच गया,फ़िरोज़ाबाद के पुलिस परिसर में हरीश पुत्र नेपाल सिंह नामक पुलिस कर्मी ने संदिग्ध हालातो में फांसी लगा ली ,जिसको आनन फानन उपचार के लिये सरकारी ट्रामा सेंटर लाया गया ,जहा चिकित्साको मृत घोषित कर दिया ,बताया जाता है मृतक हरीश पुलिस कर्मी ने पुलिस लाइन के मेस किसी फोन पर बात करने बाद फाँसी लगा ली ,घटना को लेकर पुलिस महकमे हड़कम्प मच गया है ,मोके पंर पहुची पुलिस ने शब को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है ,मृतक सिपाही बागपत जिले गाव सिघाबली का बताया जा रहा है
About Author
Post Views: 300