फोटो-5
शिकोहाबाद। किसानों को रेल रोको आंदोलन को लेकर पुलिस प्रशासन पहले से ही अलर्ट था। पुलिसकर्मियों ने गुरूवार सुबह से ही रेलवे स्टेशन को छावनी बना दिया।
किसानो के रेल रोको आन्दोलन की चेतावनी को लेकर सुबह से ही कई थानो के फोर्स ने रेलवे स्टेशन को छावनी मे तब्दील कर दिया। स्टेशन के चारो तरफ पुलिस के जवान ही नजर आ रहे थे। स्टेशन पर पुलिस प्रशासन की मुस्तेदी को देखते हुये रेल रोकना तो बहुत दूर स्टेशन के पास तक कोई किसान नजर नही आ रहा था। किसानों को प्रशासन की मुस्तेदी की खबर पहले ही लग गयी थी इसके चलते कोई किसान रेल रोकने स्टेशन नही पहुंचा। पुलिस प्रशासन मे प्रमुख रूप से शिकोहाबाद थाना प्रभारी सुनील कुमार, एसएसआई अंजीश कुमार, नसीपुर थाना प्रभारी प्रवेंद्र कुमार भारी पुलिस बल के साथ रेलवे स्टेशन पर उपस्थित रहे।
About Author
Post Views: 205