फोटो-2

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल प्रतिनिधि मंडल ने महापौर से उनके कार्यालय में भेंट कर शहर में फुटपाथ पर अतिक्रमण हटाने में पूर्ण सहयोग करने की बात कही।
गुरूवार को उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के पदाधिकारी नगर निगम पहुंचे। उन्होंने महापौर नूतन राठौर से वार्ता करते हुिए कहा कि जनपद हमारा अतिक्रमण मुक्त होना चाहता है। सदर बाजार में फुटपाथ का कार्य हो रहा है वह जनमानस व शहर के व्यापारियों के लिए लाभकारी होगा। व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष वीएस गुप्ता ने कहा कि हमारा संगठन शासन प्रशासन का सहयोग करता है और जहां भी प्रशासन को व्यापार मंडल के पदाधिकारियों की आवश्यकता होगी। इस कार्य के लिए व्यापार मंडल उपस्थित रहेगा। इस दौरान महामंत्री रितेश अग्रवाल, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष विनोद माहेश्वरी, महानगर अध्यक्ष विजय टाइगर, मीडिया प्रभारी राहुल कुमार, प्रशांत माहेश्वरी, महेंद्र सिंह, अनुभव माहेश्वरी, आलोक मित्तल, पार्षद हरिओम वर्मा, प्रमोद राजोरिया, चंचल गोयल, मनोज हैदराबादी, आशीष अग्रवाल, आदि मौजूद रहे।



About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार