फिरोजाबाद। यातायात सुरक्षा माह के अंतर्गत आज गुरुवार को टूण्डला एटा मार्ग स्थित जवाहर इण्टर कॉलेज रति गढ़ी में छात्र-छात्राओं ने बाइक रैली निकालकर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ एसपी सिटी मुकेश मिश्र ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण किया। इस अवसर एसपी सिटी ने स्कूली बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी के साथ ही सभी को हेलमेट पहनने की शपथ भी दिलाई गयी। बाइक रैली को एसपी सिटी संग आरआई हरिओम सिंह, यातायात प्रभारी रामबाबू गौतम ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। जो कि कई गॉंवों से भ्रमण करते हुए स्कूल प्रांगण में आकर समाप्त हुई। कार्यक्रम में स्कूल प्रधानाचार्य रामगोपाल सिंह, रवि चैधरी, राहुल चैधरी, रामेंद्र कुमार, अशोक, सुभाष, रमाकांत आदि मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 201