फिरोजाबाद। बार एसोसियेशन फिरोजाबाद के वार्षिक चुनाव 2021-22 के लिये बुधवार को दाखिल हुये सभी नामांकन पत्रों की जांच निर्वाचन कमेटी द्वारा की गई। जांच में सभी नामांकन पत्र सही पाये गये है।
मुख्य चुनाव अधिकारी त्रिभुवननाथ यादव एडवोकेट ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिये महेन्द्र सिंह यादव, कोमल सिंह कुशवाह, राम सिंह, जाहर सिंह यादव, नानक चन्द्र धनगर, धर्मेन्द्र पाल सिंह, राजेश तिवारी, रामरक्षपाल सिंह, पंचम सिंह, शंकर लाल निषाद, संजय कुमार कुलश्रेष्ठ व सतीश चन्द्र वशिष्ठ, बरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिये छत्रपाल सिंह बाबा, आलिया रफत सादमा, सर्वेश कुमार यादव, साहना शिराजी व अजय कुमार निगम, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिये उमेश कुमार गुर्जर, डाॅ सुधीर यादव, भुवनेश यादव, राघवेन्द्र कुमार ओझा, घनश्याम यादव व जाकिर हुसैन, महासचिव पद के लिये भरत यादव, हरीशंकर, पूर्णकांत यादव, देवेन्द्र सिंह यादव, राजनरायन सिंह, सुधीर कुमार शर्मा, राजकुमार यादव, ललित कुमार बघेल व लज्जाराम राजपूत, कोषाध्यक्ष पद हेतु शिवप्रकाश सिंह जादौन, सुन्दर सिंह यादव, संजय कुमार पाठक, शिवकुमार शर्मा, चन्द्रवीर सिंह व विजय कुमार यादव एवं सहसचिव पद के लिये शिवनारायन यादव, शरद कुमार यादव, शिवरतन सिंह, मोहन शर्मा, वकील खान द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किये गये थे। बुधवार को इन नामांकन पत्रों की जांच की गई। जांच में यह सभी नामांकन पत्र सही पाये गये है। उन्होंने बताया कि 18 फरवरी (आज) नाम वापसी होगी। इसके बाद 24 फरवरी को सुवह 9 बजे से अपराहनः 3 बजे तक मतदान व उसी दिन 3 बजे के बाद मतगणना एवं परिणाम घोषित किया जायेगा। नामांकन के दौरान सहायक चुनाव अधिकारी तनुज यादव, दिलीप यादव, कौशल राठौर, रविन्द्र यादव, संजय सिंह, संतोष कुशवाहा, रमेश यादव, आरिफ इकवाल, नौशाद उद्वद्वीन, प्रदीप यादव आदि मौजूद रहे।

 

 

About Author

Join us Our Social Media