फिरोजाबाद। थाना मक्खनपुर क्षेत्र में वैगनआर की टक्कर से साइकिल सवार की मौत हो गई। वहीं एक अन्य हादसे में शिफ्ट डिजायर ने बाइक सवार लोगों में टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार आकाश की मौत हो गई। दोनो ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया गया हैं
इंदरई निवासी जयवीर पुत्र सुनहरी लाल कारखाने में काम करता था। वह रात को साइकिल पर सवार होकर काम करने के बाद घर जा रहा था। नवादा के समीप तेज गति से आ रही वैगनआर ने साइकिल में टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा। हादसे के बाद वहां काफी लोग एकत्रित हो गए। उसके परिवार के लोग भी वहां पहुंच गए। परिवारीजनों से उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आए। परीक्षण के बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया गया है। वहीं दूसरा हादसा मुस्तफाबाद के समीप हुआ। वहां तेज गति से आ रही शिफ्ट डिजायर ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार आकाश 26 वर्ष निवासी नगला भूड़ तथा कुलदीप पुत्र महेश गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े। घायलों को एंबुलेंस से उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। चिकित्सक ने परीक्षण के बाद आकाश को मृत घोषित कर दिया। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया गया है। हादसे में घायल कुलदीप का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। लोगों की मानें तो दोनों शादी समारोह में भाग लेने जा रहे थे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार