फोटो-

फिरोजाबाद। महापौर नूतन राठौर ने क्षेत्रिय पार्षद विजय शर्मा के संग बुधवार को सुभाष तिराहा स्थित नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग कार्यालय एवं नगर निगम मार्केट की सीढियों की मरम्मत व जीर्णोद्वार कार्य का शुभारम्भ भूमि पूजन एवं श्रीफल फोड़कर किया गया। यह निमार्ण कार्य 14 वें वित्त आयोग से प्राप्त होने वाली 37.32 लाख की धनराशि से कराया जाएगा। महापौर ने ठेकेदार को गुणवत्ता पूर्वक एवं मानक के अनुरूप कार्य किये जाने के निर्देश दिए। इससे पूर्व सुभाष बाजार समिति के पदाधिकारियों के द्वारा महापौर नूतन राठौर को स्वागत किया गया। इस दौरान अर्जेश उपाध्याय, परशराम लालवानी, विवेक कौशल, जितेन्द्र राजपूत, अखलेश सक्शेना, गजेन्द्र कुमार, प्रवीन उपाध्याय, रतीराम गुप्ता, राहुल उपाध्याय, योगेश यादव के अलावा शिलान्यास के दौरान विमला सिंह जादौन, संजय मिश्रा, मोहित अग्रवाल, गेंदालाल राठौर, राजेश यादव, विद्याराम शंखवार, सुभाष गोला, रामखिलाड़ी वाल्मीकि, ब्रजेश प्रधान, देशदीपक यादव, अभिनेन्द्र यादव, सुभाष यादव पार्षदगण एवं अमन मिश्रा, दीपक गुप्ता, रविन्द्र शर्मा, सोवरन जाटव, रजत राठौर, सनोज राठौर, रोहित राठौर एवं आकाश गुप्ता उपस्थित रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार