फ़िरोजाबाद-थाना दक्षिण क्षेत्र क्षेत्र हुंडा वाला बाग पेमेश्वर गेट हॉस्पिटल वाली गली में चोरो ने एक मकान में छत के रास्ते टट्टर काट धावा बोला और लाखों की चोरी को अंजाम दिया, मकान स्वामी को तड़के जानकारी हुई, सूचना थाना पुलिस को दी गई, जिसने मौका मुआयना किया।
बताते चलें थाना दक्षिण क्षेत्र क्षेत्र हुंडा वाला बाग पेमेश्वर गेट हॉस्पिटल वाली गली निवासी अमित गुप्ता पुत्र संतोष गुप्ता के मकान में बीती देर रात चोरों ने छत के रास्ते टट्टर काट प्रवेश किया उसके बाद घर मे चोरी की घटना को अंजाम दिया। मकान स्वामी को आज तड़के जानकारी हुई सूचना थाना पुलिस को दी गई। जिसने मौका मुआयना किया, बताया गया चोर औजार रिंच पाना लभिया उखाड़ने वाला छोड़ गए। मकान स्वामी अमित गुप्ता ने बताया कि चोर चार लाख 1500 नगद और सोने में तीन लेडीज अंगूठी, आठ लेडीज रिंग, दो चेन, छह जोड़ी कान के कुंडल, चूड़ी, नाक की नथ आदि बताया गया



About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार