फोटो-
फिरोजाबाद। बसंत पंचमी के पावन पर्व पर निःशुल्क संचालित देवदूत शिक्षण संस्थान में सरस्वती पूजन एवं बाल कवित्रियों द्वारा काव्य पाठ का आयोजन किया गया। पंडित सुभाष दीक्षित द्वारा सरस्वती पूजन एवं हवन कार्यक्रम विधि विधान से संपन्न कराया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जालिम सिंह ने सभी कवित्री को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से समिति के अध्यक्ष बालाकिशन, सचिव राजीव यादव, कोषाध्यक्ष सरन गुप्ता, विद्यालय के शिक्षण कार्य प्रमुख सत्यनारायण, गौ-सेवा महानगर प्रमुख पवन तैनगुरिया, मयंक वर्मा, मोनू दीक्षित, प्रवीन जैन, बहन दीपका शर्मा, महक जैन, खुशी जैन, खुशबू जैन, स्वीटी जैन एवं मुकेश विद्यार्थी आदि मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 376