फोटो-

फिरोजाबाद। किड्स काॅर्नर सीनियर सैकेण्ड्री स्कूल में धूमधाम के साथ बसंत पंचमी उत्सव मनाया गया। इस दौरान स्कूल प्रांगण पीले पुष्पों, गुब्बारों एवं पीले टुपट्टों से सजाया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय की प्रधानाचार्या रूपाली भटनागर एवं सीओ विख्यात भटनागर ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर किया। इसके बाद स्कूल छात्राओं द्वारा सरस्वती बंदना के साथ कार्यक्रम का आगाज हुआ। कार्यक्रम में प्रधानाचार्या रूपाली भटनागर ने ऋतुओं के राजा बसंत के आगमन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि मां सरस्वती के हाथों में चमकती माला जीवन की निरंतर एवं प्रगति का प्रतीक है। पुस्तक के माध्यम से हम ज्ञान अर्जित कर जीवन को प्रकाशित कर सकते है। वीणा के तारों के स्वर हमोर जीवन को संगीतमय कर देते है। साथ ही कहा कि कमल हमेशा कीचड़ में ही खिलता है। इसी प्रकार माॅ सरस्वती का वाहन हंस विवेक द्वारा जीवन में नीर क्षीर का भेद करना सिखाता है। इस सभी प्रतीकों को जीवन में धारण कर जीवन को श्रेष्ठ बनाने का प्रयास करना चाहिए।


About Author

Join us Our Social Media