सिरसागंज। जिला प्रशासन द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत आयोजित जनपद स्तरीय बालिका बैडमिन्टन टूर्नामेंट में श्री एम.डी. जैन इंटर कॉलेज, सिरसागंज की छात्राओं कु अंशिका, कु आयुषी एवं कु सृष्टि जादौन ने विद्यालय के प्रवक्ता अश्वनी कुमार जैन के निर्देशन में प्रतिभाग करके खेल के क्षेत्र में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि विद्यालय की कक्षा 10 की छात्रा कु अंशिका एवं कक्षा 12 की विज्ञान वर्ग की छात्राएं कु आयुषी एवं कु सृष्टि जादौन ने इस बैडमिन्टन टूर्नामेंट में अध्ययन के साथ खेल में भी प्रतिभाग करके विद्यालय के नाम को अग्रसर किया है। उन्हें जिलाधकारी चंद्र विजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ प्रज्ञा शंकर तिवारी द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार भी प्राप्त हुए हैं। जिन्हें प्राप्त करके विद्यालय की छात्राओं में अत्यंत हर्ष का संचार है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के आयोजन से बालिकाओं में एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा उत्पन्न होती है, जिससे वे भविष्य में अपना सर्वांगीण विकास कर सकती हैं। उन्होंने छात्राओं के खेल के प्रति समर्पण की भावना की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

 

 

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार