फोटो-

फिरोजाबाद। भारतीय सवर्ण महासभा मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया। जिसमें सामान्य सीट पर सामान्य लोगों को ही चुनाव लड़ाने की मांग की गई है।
महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पं. संजीव उपाध्याय ने कहा कि सवर्ण महासभा कई वर्षों से आवाज बुलंद करती चली जा रही है कि सामान्य सीट पर सामान्य ही लोग चुनाव लड़े। एससी-वीसी का कोटा तय है। जिस पर समाज का व्यक्ति चुनाव नहीं लड़ सकता। आरक्षण होने के कारण पहले से ही समाज को चुनाव लड़ने के लिए कम सीटें मिलती है।ं लेकिन फिर भी एससी-बीसी के लोग सामान्य सीट पर चुनाव लड़ते हैं। जिससे समाज के लोग कम मात्रा में चुनकर पहुंच पाते है। यह समाज के साथ अन्याय है और भेदभाव है। जिससे प्रदेश में सवर्ण समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने मुख्यमंत्री से सामान्य सीट पर सामान्य लोगों को ही चुनाव लड़ाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में संजीव उपाध्याय, दिनेश शर्मा, सौरभ लहरी, सोनू अग्रवाल, निकी शर्मा, मोहित शर्मा, बबलू प्रताप जादौन आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार