फोटो-
फिरोजाबाद। यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष चाँद कुरैशी के नेतृत्व में हाथबंत ब्लॉक पर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव एवं फिरोजाबाद प्रभारी अजय बाल्मीकि ने कहा कि आज देश का युबा बेरोजगारी की मार झेल रहा है। उससे लगता है ये देश अब पूंजीपतियों के गुलाम बनाने वाला है। बैठक में यूथ कांग्रेस के हाथबंत ब्लॉक अध्यक्ष पुनीत राजोरिया को बनाया है। इस दौरान मनीष पचैरी, इमरान खान, बबलू बर्मा, समीर शुक्ला, इबनेहसन अंसारी, मोहम्मद सुएब, सौरभ यादब, आयुष भारद्वाज आदि कार्यकर्ता मौजूद रह।े
About Author
Post Views: 148