फिरोजाबाद। थाना मटसैना क्षेत्र के जलालपुर में एक आलू के खेत में युवक का शव मिलने से हडकंप मच गया। परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने प्रशासन के मौके पर पहंुचने की बात कहते हुए काफी देर बाद शव को उठने दिया।
थाना मटसेना क्षेत्र जलालपुर में आलू के खेत मे एक युवक का शव मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। वहीं युवक की शिनाख्त थाना मटसेना क्षेत्र ढकपुरा निवासी ब्रजेश यादव पुत्र वासुदेव यादव के रूप में की गयी। घटना की सूचना पर मौके पर सीओ सदर बल्देव सिंह खनेड़ा थाना पुलिस के साथ पहुँच गए। मृतक के परिजन भी आ गए थे। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए काफी देर तक शव नहीं उठने दिया, डीएम-एसएसपी को मौके पर बुलाने की मांग करते रहे। सीओ सदर ने काफी देर तक समझाया, उसके बाद ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जा सका। मृतक के भाई ने बताया मृतक बृजेश ट्रक ड्राइवर है शाम को खेत के लिए घर से निकला था, फिर पता नहीं क्या हुआ आज यहां शव मिला, किसी ने हत्या की है। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। सीओ सदर बल्देव सिंह खनेड़ा ने बताया गांव ढकपुरा का रहने वाला मृतक है बृजेश पुत्र वासुदेव यादव जिसका शव जलालपुर में खेत पर मिला है। परिजनों का कहना है इसकी हत्या की गई है। मौके पर स्पेशल टीम व थाना पुलिस वरिष्ठ अधिकारी व स्वयं वे पहुँचे है। परिवारीजनों से वार्ता की गई है उसके आधार पर जो संदिग्ध लोग है एक आधार नाम का संदिग्ध है उससे भी पूछताछ की है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया है। पोस्टमार्टम में और जो परिवारीजनों द्वारा तहरीर दी जाएगी उसकी पूर्ण विवेचना कर आगे की कार्यवाही की जाएगी। शव मौके से न उठने देने की बात पर कहा परिवार के एक जवान बेटे की मौत हुई है तो परिजन सत्यता के लिए अपनी बात कह रहे थे जो भी कहा हमने सहयोग किया एवं परिवारीजनों ने भी सहयोग किया। शव पोस्टमार्टम को भिजवाया गया है।

 

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh