फोटो-

फिरोजाबाद। महानगर अध्यक्ष साजिद बेग के नेतृत्व में पेट्रोल, डीजल, गैस की मूल्यबृद्धि के विरोध में कश्मीरी गेट चैराहे पर केंद्र सरकार का पुतला दहन किया गया।
महानगर अध्यक्ष साजिद बेग ने कहा कि केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के कारण आज देश का हर नागरिक की महंगाई के कारण परेशान है और इस देश की सरकार अपने पूंजीपतियों को खुश करने के लिए किसी भी स्थर पर देश की जनता को बर्बादी की कगार पर छोड़ने से नही चूक रही। देश बचाने के लिए जनता को इस सरकार आने वाले चुनाव में उखाड़ फैंकना होगा। पुतला दहन के दौरान प्रकाश निधि गर्ग, वकार खालिक, नुरूल हूदा लाला राइन, आजम इरफान, आमिर फैज, मजहर बेग, सुल्तान अली,सौरभ पोरबाल, वकार अहमद आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे

 

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार