शिव शक्ति वृद्ध आश्रम समिति फिरोजाबाद द्वारा संचालित अपना घर आश्रम के अध्यक्ष अनिल गर्ग और अनिल लहरी के अनुसार आज अपना घर आश्रम पर सीएमओ फिरोजाबाद द्वारा कोविड-19 कोराना की टीम द्वारा अपना घर आश्रम में रह रहे 50 से 60 प्रभु जिओ जिनका कोई नहीं है मन बुद्धि पागल गूंगे बहरे अपाहिज जिनका कोई नहीं है उनका अपना घर आश्रम है जिसमें ऐसे लोगों को रखा जाता है और उन की सभी को खाना पीना रहना से लेकर सभी चीजों का ध्यान रखते हुए उनकी तीमारदारी आश्रम की और हमारे पदाधिकारियों सदस्यों द्वारा सेवा साथियों द्वारा निरंतर निशुल्क की जा रही है आज सीएमओ द्वारा अपना घर आश्रम पर कोविड-19 कोराना की चिकित्सा टीम द्वारा आश्रम के अंदर रह रे प्रभु जिओ के नाम से पुकारे जाने वाले सभी प्रभु जिओ की कोराना की जांच सीएमओ की टीम के डॉक्टर द्वारा की गई डॉक्टर संदीप डॉक्टर राहुल यादव द्वारा उनके साथियों द्वारा कौराना की जांच की गई है अपना घर की अध्यक्ष अनिल गर्ग बताया की हमारी अपना घर आश्रम में सभी लोगों को इस बात हिदायत दी गई है की साफ सफाई भोजन के समय सभी लोग विशेष तौर पर ध्यान रखें की प्रभु जी यों को स्वच्छ भोजन दिया जाए वह जिस मर्जी के मरीज हैं उनको हमारे आश्रम की चिकित्सा टीम द्वारा सुबह शाम दवाइयां दी जाती है वह समय-समय पर चिकित्सा शिविर लगाकर उनकी चिकित्सा जांच कराई जाती रहती है आज आश्रम के अंदर सभी युवा साथियों प्रभु जिओ की सीएमओ द्वारा भेजी गई कोराना की टीम द्वारा जांच की गई है जिसकी रिपोर्ट 3 दिन बाद मिलेगी अध्यक्ष अनिल गर्ग अनिल लहरी ने बताया जब से देश के अंदर कोराना आया है जब से लेकर आज तक हमारी अपना घर आश्रम में कोविड-19 कोराना की तीन बार जांच की जा चुकी है और आज तक कोई भी कोरोना का मरीज नहीं पाया गया है यह इस बात दर्शाता है की हमारे अपना घर आश्रम में काफी हर तरीके से प्रभु जिओ का ध्यान रखा जा रहा है जांच के समय अध्यक्ष अनिल गर्ग अनिल लहरी प्रदीप विवेक आदि उपस्थित थे

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार