फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह रेवती देवी बालिका इंटर काॅलेज मे आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक बालमुकुन्द के द्वारा माॅं सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। समारोह के दौरान सभी सदस्यों को शाॅल उड़ाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक बाल मुकुन्द ने कहा कि आज शिक्षा के क्षे़त्र में परिवर्तन की आवश्यकता है। शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण के लिए वह हर सम्भव प्रयास करेगे। जिलाध्यक्ष उमेश चन्द्र यादव ने कहा सभी साथियों को जो अपार स्नेह मिला हैं उसका ऋण चुकाने के लिए और मेहनत करूंगा। सभी साथियों की समस्याओं का निराकरण प्राथमिता के आधार पर कराया जाएंगा। कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं के द्वारा रंगारग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। विद्यालय की प्रधानाचार्य के द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिव शंकर शर्मा एवं संचालन सरिता गुप्ता ने किया। इस दौरान अभय कुमार गुप्ता, राजीव कुमार शर्मा, ओमप्रकाश यादव, रामकिशन, राघवेन्द्र सिंह, ग्याप्रसाद, राजेश कुमार सिंह, संजय तोमर, मनोज शर्मा, सुनीता रानी शर्मा, शालनी सिंह, सुषमा, मिथिलेश, प्रियंका उपाध्याय, रानी वघेल, राजकुमार उपाध्याय, प्रमोद कुमार, मनोज कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

 

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh