फोटो-
फिरोजाबाद। महापौर ने कई वार्डो में लगभग 38 लाख रूपए के सड़क सीसी व इंटरलाॅकिग निर्माण कार्यो की भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया। यह निर्माण कार्य 14 वें वित्त आयोग से प्राप्त होने वाली धनराशि से कराएं जाएंगे।
शुक्रवार को महापौर ने क्षेत्रिय पार्षदों संग वार्ड नं. 57 नगला बरी के मौहल्ला कश्मीरी गेट की गली नं. 3 व 4 में नाली मरम्मत एवं कलर्ड स्ट्रिप के साथ इंटर लाॅकिग सड़क निर्माण कार्य का शुभारम्भ भूमि पूजन व श्रीफल फोड़कर किया। यह निर्माण कार्य लगगभ नौ लाख 65 हजार रूपए की धनराशि से कराएं जाएगा। इसके बाद महापौर ने वार्ड नं. 6 के आजाद नगर में लगभग 25 लाख के इंटर लाॅकिग सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ हवन-पूजन करके किया गया। वहीं वार्ड नं. 22 मौहल्ला ओम नगर में नलकूप काॅलोनी वाले रोड से बादशाह सिंह एसआई के मकान तक गली में नाली मरम्मत, पुरानी इ.लाॅ. रिलेयिंग व नई इ.लाॅ. द्वारा सड़क सुधार कार्य का शुभारम्भ श्रीफल फोड़कर किया। महापौर ने संबंधित ठेकेदार को गुणवत्ता पूर्वक तय नियत समय सीमा के अंतर्गत निर्माण कार्य किये जाने के सख्त निर्देश दिए। निर्माण कार्यों के शुभारम्भ के दौरान योगेश शंखवार (उपसभापति), पार्षदगण मीरा शर्मा, विजय शर्मा, मोहित अग्रवाल, सुनील मिश्रा, सुरेन्द्र राठौर, विनोद राठौर, ब्रजेश प्रधान, गेंदालाल राठौर, विद्याराम शंखवार, मुनेन्द्र यादव, सुभाष यादव, राकेश यादव, मो. कासिम सिद्दीकी एवं अख्तियार भाई, अवर अभियंता अमित कुमार, प्रवीन कुमार, मनोज श्रीवास्तव (सफाई निरीक्षक), कार्यकर्तागण अमन मिश्रा, निशांत गर्ग, रविन्द्र शंखवार, सूरज यादव, दीपक यादव, चेतराम शंखवार एवं आकाश कुमार आदि मौजूद रहे।