फिरोजाबाद-थाना उत्तर क्षेत्र ककरउ कोठी रोड पर टैम्पों में ट्रक ने जबरदस्त टक्कर मार दी। जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी। जबकि चार घायल हो गये। सभी को आनन-फानन में जिला अस्पताल लाया गया। जिसमें दो को मृत घोषित कर दिया गया। थाना उत्तर क्षेत्र ककरउ कोठी रोड पर टैम्पो में ट्रक ने जबरदस्त टक्कर मार दी, टक्कर इतनी भीषण थी कि टैम्पो क्षत विक्षत हो गया। वहीं इस दौरान टैम्पो में सवार सवारियां भी बुरी तरह चीखने चिल्लाने लगीं। मौके पर ककरउ कोठी चौकी इंचार्ज भी पुलिस संग पहुंच गये। टैम्पो में सवार सवारियों को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने दो को मृत घोषित कर दिया-
वहीं चार घायल हैं जिनके नाम 25 वर्षीय श्यामा देवी पत्नी कालीचरन निवासी नगला भूड़ एका, पौना पुत्र विजयपाल उम्र 28 निवासी रहना नई आबादी थाना उत्तर, रानी पुत्री ब्रजेश उम्र 16, 17 वर्षीय विनय पुत्र राधेश्याम निवासी रहना नई आबादी घायल हो गये। जिनमें एका क्षेत्र नगला भूड़ निवासी श्यामा देवी अपने मायके थाना उत्तर क्षेत्र सत्कार टाकीज आ रही थीं। फिलहाल घायलों का उपचार किया जा रहा है। इसके अलावा दोनो मृतक अज्ञात व्यक्ति जिनकी उम्र लगभग 32 और 28 साल है के शवों को पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया गया है-


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh