शॉर्ट सर्किट से लगी 10 दुकानों में भीषण आग, दुकानों में रखी मुर्गे भी जलकर मरे, एक युवक आग की चपेट में आया, आग लगने से 10 लाख रुपये से अधिक का नुकसान थाना रसूलपुर के हाजीपुरा में देर रात की घटना, … फिरोजाबाद के थाना रसूलपुर क्षेत्र का हाजीपुरा जहां देर रात सभी सो रहे थे,तभी शार्ट सर्किट की वजह से वहां रखी लकड़ी की दुकानों व अन्य दुकानों में भीषण आग लग गई,आग इतनी तेज थी कि वह फैलती चली गई और उसने करीब 10 दुकानों को जलाकर राख कर दिया,वही इन दुकानों में कुछ दुकानों में चिकन की दुकान भी थी जिनमें जिंदा मुर्गे भी बंद थे वह भी जलकर मर गए, आग बुझाते में 24 साल का युवक भी चपेट में आ गया जो बुरी तरह जल गया है जिसे ट्रॉमा सेंटर में ले जाया गया , लोगों का आरोप है कि रात्रि 2:00 बजे आग लगी और फायर ब्रिगेड की गाड़ी करीब 3 घंटे बाद पहुंची तब तक सारी दुकान जल चुकी थी। फिलहाल इस आग लगने से लाखों का नुकसान है लेकिन दिन निकलने के बाद ही दुकान के सोनी बता सकेंगे कि कुल कितने का नुकसान हुआ है। मोहम्मद शाहनवाज ने कहा यह आग शार्ट सर्किट से लगी है रात को 2 बजे हल्की आग लगी थी बाद में आग फैल गई और अभी 5 से ज्यादा बज गए हैं आग लग गई है फायर ब्रिगेड की गाड़ी को सूचना दी अभी तक नहीं आई है।जीशान दुकान का स्वामी ने बताया कि यह शॉर्ट सर्किट से आग लगी हुई है। अधिकारी को फोन कर बताया है। लेकिन किसी ने भी नहीं सुनी है हमारा लाखों का नुकसान हो गया हम बर्बाद हो गए हैं


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh