फिरोजाबाद। नारी जागरण सेवा संस्थान के तत्वाधान में अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से गणेश गंज में छ दिवसीय नई रोशनी प्रशिक्षण कार्यक्रम के चैथे वैच का शुभारम्भ मुस्लिम विचार मंच के प्रांतीय सचिव वारिस अली ने फीता काट कर किया। संस्था की कोडिनेटर तरन्नुम खाॅन ने जानकारी देते हुये कहा कि कार्यक्रम सात वेचों में आयोजित किया गया जा रहा है। भारत सरकार द्वारा आयोजित की गई इस योजना से अल्पसंख्यक महिलाओं में विकास एवं उन में नई उर्जा का संचार होगा। समाज सेविका तब्बसुम खाॅ ने कहा कि रोजगार से जुडने हेतु महिलाये स्वयं सहायता समूह बनाकर आत्मनिर्भर बन सकती है। संस्था का उद्देश्य अल्पसख्यकों में इच्छा शक्ति को जाग्रति कराना है। कार्यक्रम के दौरान जीमल खानम, शविया वेगम, शकीला खानम, दानेश भाई, आमीर खान, कौशल शर्मा, विमल कुमार निराला, धर्मेन्द्र यादव आदि लोग मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh