फोटो-

फिरोजाबाद। नगर निगम द्वारा शहर में विकास कार्य तेजी से कराएं जा रहे। इसी क्रम में गुरूवार को नगर निगम महापौर ने दो वार्डा में लगभग 38 लाख रूपए की धनराशि से कराएं जा रहे सड़क निर्माण कार्यो का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया गया।
मेयर नूतन राठौर ने क्षेत्रिय पार्षदों संग सबसे पहले वार्ड नं. 35 नई आबादी गोविन्द नगर में लगभग 18 लाख 89 हजार रूपए की धनराशि से कराएं जा रहे सड़क निर्माण कार्य का हवन-पूजन कर शुभारम्भ किया। इसके बाद वार्ड नं. 46 बड़ी छपैटी में लगभग 19 लाख 68 हजार रूपए की धनराशि से कराएं जा रहे सीसी सड़क निर्माण कार्य कर शुभारम्भ श्रीफल फोड़कर किया। इस दौरान महापौर ने ठेकेदार को सख्त निर्देश देते हुए कहा निर्माण कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निर्माण कार्यों के शुभारम्भ के समययोगेश शंखवार (उपसभापति), पार्षदगण अभिनेन्द्र यादव, विजय शर्मा, अजय गुप्ता, विनोद राठौर, ब्रजेश प्रधान, गेंदालाल राठौर, हेतसिंह शंखवार, विद्याराम शंखवार, मुनेन्द्र यादव, सुभाष यादव आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh