फिरोजाबाद-बीते दिन थाना टूण्डला के गांव चुल्हावली में कुएं से आठ
फरवरी 2021 से लापता बालक विजयपाल का नाबालिग पुत्र रोहित उर्फ बाबू उम्र लगभग आठ वर्ष को पुलिस टीम ने सकुशल बरामद किया था। उक्त मामले का आज पुलिस लाइन सभागार में एसएसपी अजय कुमार ने वार्ता कर खुलासा किया और इस मामले में संलिप्त अभियुक्त सूरज उर्फ प्रीतम पुत्र स्व. राजेश कुमार निवासी चुल्हावली टूण्डला को गिरफतार कर लिया गया। दूसरा अभियुक्त श्यामवीर पुत्र रामदास निवासी चुल्हावली थाना टूण्डला फरार चल रहा है। उन्होंने बताया कि उक्त मामले में बच्चे का अपहरण कर दस लाख की फिरौती के उद्देश्य से घटना को अंजाम दिया गया। फिलहाल अभियुक्त को जेल भेजा गया है।
About Author
Post Views: 315