फिरोजाबाद-दिल्ली से प्रयागराज जा रही नॉन स्टॉप ट्रेन संख्या 02560 शिवगंगा एक्सप्रेस ट्रेन को टूण्डला रेलवे स्टेशन पर कंट्रोल की सूचना पर कल रात्रि पर रोका गया।आपको बता दें 36 वर्षीय गर्भवती महिला सुनीता देवी पत्नी विमल कुमार अपने परिजनों के साथ ट्रेन शिवगंगा एक्सप्रेस के कोच संख्या S1 में सीट संख्या 37 पर दिल्ली से प्रयागराज जा रही थी,तभी ट्रेन में प्रसूता सुनीता को तेज दर्द उठा,इस की जानकारी सुनीता देवी के पति विमल कुमार ने टीटीई को दी,टीटीई ने इसकी सूचना फोन पर टूण्डला कंट्रोल को दी,सूचना के बाद टूण्डला स्टेशन अधीक्षक द्वारा जीआरपी टूण्डला पुलिस को प्रसूता के बारे में सूचना दी,नॉन स्टॉप ट्रेन जब कल रात्रि टूण्डला स्टेशन पर पहुंची,तो जीआरपी पुलिस बल व अन्य रेलवे का स्टाफ सहायता के लिए ट्रेन पर पहुंचा और प्रसूता सहित परिवार को ट्रेन से उतरवाकर 108 एंबुलेंस से टूण्डला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है,गर्भवती महिला उत्तर प्रदेश के जिला प्रयागराज थाना दुर्गापुर के गांव बंडा की रहने वाली है। विजुअल है महिला स्टेसन पर मौजूद,मोबाइल की विडीयो,108 एम्बुलेन्स महिला को ले जाते हुए,टूंडला स्टेसन के बाहर खड़ी पुलिस,grp सिपाही की बाइट,एम्बुलेंस चलाक की बाइट।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh