फिरोजााबद। नगर आयुक्त विजय कुमार के आदेश पर जोनल सैनेटरी दलवीर सिंह के द्वारा लगातार कार्य से अनुपस्थित रहने पर नगर निगम में संविदा के पद पर कार्यरत सफाई कर्मचारी की सेवा समाप्त की गई ।
संविदा कर्मचारी उमेश पुत्र दुलारे सिंह नगर निगम में संविदा पर सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात था। जो नगर निगम से बिना किसी सूचना के लगातार अपने कार्य से अनुपस्थित चल रहा था। जोनल सैनेटरी के द्वारा उसे ड्यूटी पर उपस्थित होने के निर्देशित किया गया। 21 जुलाई 2020 को कार्य पर ना आने के लिये कार्यालय के द्वारा उपस्थित होने ने लिये कारण बताओ नोटिस किया गया। इसके बाद भी उमेश नियमित अवधि तक कोई जबाब ना दिये जाने एवं डियूटी पर ना आने पर नगर आयुक्त विजय कुमार के आदेश पर सफाई संविदा कर्मी उमेश की सेवा समाप्त की कार्यवाही की गई है।
About Author
Post Views: 184